हजारीबाग. पूर्व एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में डीवीसी भूमि संरक्षण विभाग, हजारीबाग को द्वितीय राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसका आयोजन गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा मेफेयर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, कमारकुची सोनपुर गुवाहाटी, असम में किया गया था. इससे पूर्व वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में भी भूमि संरक्षण विभाग, हजारीबाग को सम्मानित किया गया है. मुख्य अतिथि असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्वा शर्मा ने डीवीसी, हजारीबाग के परियोजना प्रमुख संजय कुमार को राजभाषा शील्ड तथा राजभाषा अधिकारी डॉ. जितेंद्र झा को राजभाषा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राजभाषा सचिव अंशुल आर्या एवं संयुक्त सचिव मीनाक्षी जॉली मुख्य रूप से मौजूद थे. भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय के अंतर्गत बिहार, झारखंड एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए हजारीबाग भूमि संरक्षण विभाग को यह पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है