19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौ साल से बरकट्ठा में हो रही है दुर्गा पूजा

बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा लगभग एक सौ साल से की जा रही है

30 बरकट्ठा 1 में – बरकट्ठा की पूजा पंडाल व पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.

बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा लगभग एक सौ साल से की जा रही है. पहले मिट्टी से बना मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती थी अब 50 फीट ऊंचा भव्य दुर्गा मंदिर बनाया गया है. बरकट्ठा समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में अष्टमी को मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. मंगलवार को मां शेरावाली के दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ अष्टमी को मां गौरी की पूजा अर्चना की. माता रानी के सजे दरबार में दर्शन करने व पूजा अर्चना के लिए बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने सपरिवार पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की. बरकट्ठा, घंघरी बेलकप्पी, कपका, बरवां, गंगपांचो, बरकंनगांगों समेत अन्य स्थानों पर दुर्गा मंडप और पंडालों में विराजमान मां दुर्गा को आकर्षक रूप से सजाया गया साथ ही दूधिया व रंगबिरंगे रोशनी से पंडाल समेत मंदिर परिसर जगमग हो गया है. इधर दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पूरे प्रखंड में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. वहीं बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर परिसर को आकर्षक पंडालों व रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्ति गीत एवं पूजा-पाठ के मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हो गया है. दुर्गा मंदिर में पुजारी गौतम पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, यज्ञाचार्य शिवकांत पांडेय, चंद्रीका पांडेय पूजन कार्य में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel