महाशिवरात्रि पर इचाक के डुमरौन गांव में माहौल खराब करने का प्रयास
महाशिवरात्रि पर इचाक के डुमरौन गांव में माहौल खराब करने का प्रयास
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इचाक. हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव के हिंदुस्तान चौक में बुधवार को दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. विवाद बढ़ा और देखते ही देखते तीन वाहनों में आग लगा दी गयी, जबकि दो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. सुरक्षा के ख्याल से पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना एक खंभे में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर शुरू हुई. फिलहाल पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है. हालांकि तनावपूर्ण स्थिति को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस के पदाधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं. गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. पुलिस के पदाधिकारी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. इधर, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया चोहन महतो, झामुमो नेता सुनील कुमार शर्मा, पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता समेत स्थानीय समाजसेवियों ने मामले को शांत करने में अहम भूमिका निभायी. सूचना पाकर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, कांग्रेस नेता दिगंबर कुमार मेहता, वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता डुमरौंन पहुंचे और सभी पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने कहा ने कहा कि शिवरात्रि के दिन हुई घटना निंदनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है