हजारीबाग. देश में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान पांच जनवरी से प्रारंभ हुआ है, जो 12 जनवरी तक चलेगा. जिले के सभी पंचायत, महाविद्यालय, विद्यालयों और अन्य जगहों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले कोर्रा, मटवारी, हरिजन टोला आदि कई मुहल्लों में मंगलवार को नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. अधिकार मित्र विकास कुमार पांडेय एवं दीपक कुमार ने लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दी. कार्यक्रम में अधिकार मित्र अमित कुमार, तौहिद अंसारी, राजन कुमार, गौरव कुमार, शाहनवाज हुसैन, प्रकाश कुमार सहित कई महिला-पुरुष उपस्थित थे. इधर, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में भी नशामुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम हुआ. छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन, पेंटिंग, डिबेट व अन्य कई तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि यह पूरा अभियान प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में भटक गये वैसे युवा जो नशे की लत में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाना है. कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

