14हैज5में- जागरूकता कार्यक्रम मे प्राचार्य व अन्य बड़कागांव. कर्णपुरा कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने की. संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुरेश महतो ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ. प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि नशा हमारे युवाओं की प्रतिभा, क्षमता और ऊर्जा को नष्ट करता है. शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे समाज में जागरूकता की ज्योति प्रज्ज्वलित करे. युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे स्वयं नशे से दूर रहें. अपने परिवार व समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचाये. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निरंजन प्रसाद नीरज ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में परिवर्तन और जागरूकता लाना भी है. विद्यार्थियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे. समाज को भी नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. मौके पर महाविद्यालय के प्रो सुरेश महतो, प्रो नरेश कुमार दांगी, डॉ पवन कुमार, डॉ अनु कुमारी, प्रो ऋतुराज, प्रो रंजीत प्रसाद, डॉ ललिता कुमारी, प्रो लालदेव महतो, प्रो रामकिशोर प्रसाद दांगी, डॉ सनवीर कुमार सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

