चौपारण. नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर झारखंड से डोडा लेकर बिहार की ओर जा रही कार (जेएच01इपी-4454) को जब्त किया है. जब्त कार से सात अलग-अलग प्लास्टिक की बोरी में पैक 91.350 किलोग्राम डोडा एवं एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिसमें इस कारोबार से जुड़े कई लोगों के नाम हैं. पुलिस ने मौके से गाड़ी चालक गोविंद राणा (पिता दासो राणा, सिमरिया, चतरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सूचना के आधार पर कार्रवाई
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना पर की गयी. सूचना थी कि चतरा रोड से एक कार भारी मात्रा में डोडा लोडकर चौपारण के रास्ते बिहार की ओर जा रही है. सूचना के बाद डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद चतरा मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस बल को देख उक्त कार का चालक कार को तेज गति से भगाने लगा. जिसे जवानों ने पीछा कर जीटी रोड स्थित जयराम लाइन होटल के पास पकड़ लिया. गिरफ्तार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

