13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया रोस्टर तैयार कर डॉक्टरों की होगी तैनाती

सिविल सर्जन ने सीएचसी केरेडारी का किया निरीक्षण, कहा

केरेडारी. सिविल सर्जन अशोक कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर चिकित्सा कर्मियों को सुधार लाने की बात कही. सिविल सर्जन ने ओपीडी की व्यवस्था, दवा स्टॉक, स्टोर की साफ-सफाई व लेबर रूम की जांच की. उन्होंने भवन के अभाव पर नाराजगी जतायी. चिकित्सकों की कमी पर सुधार लाने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की शिकायत पर कहा कि प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की कमी पर विचार किया जायेगा. हॉस्पिटल में लाइट की व्यवस्था पर कहा कि लाइट नहीं रहने पर आप सोलर व जेनरेटर का उपयोग करें, ताकि मोबाइल की रोशनी से इलाज नहीं करना पड़े. पूरे जिले में 32 एंबुलेंस हैं, 108 पर कॉल करने पर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. दक्षिणी भाग जिप सदस्य अनीता सिंह और उत्तरी भाग जिप सदस्य गीता देवी ने सिविल सर्जन को बताया कि हॉस्पिटल में चिकित्सा प्रभारी कभी नहीं रहते हैं. साथ ही अन्य डॉक्टरों की सुविधा भी नगण्य रहती है. स्वास्थ्य उपकेंद्र हेंदेगीर में डॉक्टरों को नियुक्त करने की भी मांग की. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि नया रोस्टर तैयार कर उसके आधार पर सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. इस दौरान प्रमुख सुनीता देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नफीस अंजुम, डॉ शिवेंद्र कुमार, डॉ कादिर, डॉ मछिंदरनाथ, शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल के प्रधान लिपिक रमन कुमार, विद्या सागर, रामू गोप व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel