कटकमसांडी. ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शुक्रवार को कटकमदाग थाना में शांति समिति की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने सभी त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह का अफवाह न फैलाये.,अन्यथा वैसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. सीओ विजय कुमार महतो ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने और अफवाहों से बचने पर जोर दिया. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना तुरंत पुलिस को दें. बैठक में जिप सदस्य जीतन राम, प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता, बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा, पेलवाल ईस्पेक्टर बिनोद कुमार, मुखिया परमेश्वर गोप, अरुण राणा, सुनील कुमार यादव , धीरन दुबे, दीपक कुमार सिंह, मो खुर्शिद, अख्तर अली ,अख्तर नूरी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है