23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतें

प्रमंडल स्तरीय समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को की गयी. अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने की.

पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा हुई, डीसी ने कहा 12हैज20में- योजनाओं की समीक्षा करते आयुक्त पवन कुमार हजारीबाग. प्रमंडल स्तरीय समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को की गयी. अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने की. आयुक्त ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शी तरीके से पात्र लाभुकों तक पहुंचाना सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी है. किसी भी हालत में योग्य लाभुक छूटना नहीं चाहिए. आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. कार्यों का नियमित निरीक्षण करें. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, लाभुकों का फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम सह आधार वेरिफिकेशन की अनिवार्यता, सावित्रीबाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना का लाभ वितरण की स्थिति, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की स्थिति की समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय भुगतान की स्थिति, शौचालय, पेयजल, एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा सेविकाओं एवं सहायिकाओं की रिक्तियों से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की गयी. कल्याण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. इसमें वन अधिकार पट्टा, कब्रिस्तान घेराबंदी, सरना-मसना-जाहेर थान, घेराबंदी, आदिवासी कला केंद्र निर्माण (मांझी हाउस एवं धुमकुङिया हाउस) से संबंधित कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गयी. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को भुगतान, साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण शीघ्र करने, छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव, समाज कल्याण पदाधिकारी एवं कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, चतरा, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel