20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कब फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की तैयारी पूरी

हजारीबाग. जिला स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता एवं 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एक जुलाई से कर्जन ग्राउंड व न्यू स्टेडियम में शुरू होगा. इसकी तैयारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने की है. रविवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार की ओर से कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा जारी की गयी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी 16 प्रखंडों से 48 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें अंडर-15 में बालक, अंडर-17 में बालक-बालिका दोनों शामिल हैं. जिले में लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता पहली बार शुरू हो रही है. इसमें भी सभी प्रखंड के अंडर-12 के बालक-बालिका हिस्सा बनेंगे. बता दें कि प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी सात जुलाई से गिरिडीह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे. डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर नाश्ता एवं खाना के अलावा खेल से जुड़ी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी. प्रखंडों से आने-जाने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के अनुसार गाइड शिक्षकों को लगाया गया है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तीन लाख से अधिक खर्च किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel