20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में प्रस्तावित राजपूत महासम्मेलन की तैयारी पर विमर्श

होटल कैनरी इन में राजपूत महासभा की बैठक सह हजारीबाग क्षत्रिय महासम्मेलन संपन्न

हजारीबाग. शहर के होटल कैनरी इन में शनिवार को राजपूत महासभा की बैठक सह हजारीबाग क्षत्रिय महासम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता मंगल प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य सह झारखंड प्रदेश राजपूत महासंघ के संयोजक प्रवीण सिंह तथा पूर्व सांसद चतरा सुनील कुमार सिंह थे. बैठक में झारखंड में राजपूत समाज की राजनीतिक व सामाजिक एकता, शैक्षणिक विकास तथा 22 फरवरी को रांची में प्रस्तावित झारखंड प्रदेश राजपूत महासम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. प्रवीण सिंह ने कहा कि समाज को संगठित कर आने वाली पीढ़ी के विकास, सामाजिक-सांस्कृतिक एकता और खोयी प्रतिष्ठा के पुनर्स्थापन के लिए जीवन भर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि रांची महासम्मेलन में यूपी से राजा भैया के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम अभी अंतिम रूप में तय नहीं हुआ है. पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में दक्षिण भारत से भी समाज के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार से राजीव प्रताप रूड़ी का आना लगभग तय है. अन्नदा कॉलेज के इतिहास विभाग के व्याख्याता डॉ सुनील कुमार सिंह ने समाज को भावनात्मक मुद्दों से ऊपर उठकर सामाजिक-राजनीतिक हितों के आधार पर निर्णय लेने की आवश्यकता बतायी. उन्हें सर्वसम्मति से राजपूत महासंघ हजारीबाग का संयोजक चुना गया. बैठक में आगामी बैठकों और जनवरी 2026 में प्रस्तावित बड़े सम्मेलन की रूपरेखा तय की गयी. धन्यवाद ज्ञापन अजय सिंह ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel