20हैज102में- बनस झूलने के लिए चंदर रजवार ने अपने पीठ पर छिदवाया लोहे का कील 20हैज103में- ढोलक बजाते हुए लाठ पर झूलते धानेश्वर राम दहकते अंगारों में नंगे पांव चले भक्त बड़कागांव. बनस मेला बड़कागांव में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. शिव भक्त 24 घंटे तक उपवास रहकर दहकते अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति और शक्ति का परिचय दिया. भक्त माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी पीठ में लोहे की कील से छिदवा कर 60 फीट खंभे के लट्ठे में झूले. मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र पाठ बजनिया धानेश्वर राम थे, जिन्होंने अपनी पीठ में लोहे की कील छिदवा कर रस्सी से लट्ठे में बांधकर झूलते हुए (ढांक) ढोलक बज रहे थे. लाठ पर झूलते हुए शिव भक्त अपने माला के फूल मेले में आये लोगों पर बरसा रहे थे. इसके बाद शिव की उपासना करने वाले लोग सुबह चार बजे अंगारों पर नंगे पांव चले. बनस मेला 19 मई की शाम में शुरू हुआ था. मेला का शोभा बढ़ाने के लिए मिनी मीना बाजार का आयोजन किया गया. शिव पार्वती का विवाह संपन्न बनस मेले के मौके पर भगवान शंकर एवं पार्वती विवाह कार्यक्रम हुआ. पाठ पुजारी जोधन महतो और चिंतामणि महतो ने धृतढारी की. जबकि माता पार्वती की ओर से पाठ भगत पुसन भुइयां, विकास राम, विवेक कुमार राम, चिंतामणि महतो, अरविंद कुमार, परमेश्वर प्रजापति ने अनुष्ठान किया. बनस मेले में लाठ पर झूलने वालों में धनेश्वर राम, जोधन महतो, पुशन भुइयां, विकास राम, चंदर रजवार, संजीत सावन, बालेश्वर महतो, दिलीप कुमार, संजीत भुइयां, रविंद्र भुइयां, विनोद राम, संतोष राम, मनोज राम, रोहित राम, पवन कुमार, रोशन कुमार, साहिल कुमार, रंजीत तुरी, सोमनाथ महतो, चेतलाल महतो शामिल हैं. मेला को सफल बनाने में मेला समिति अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सचिव पवन कुमार, उपसचिव हरिनाथ राम, कोषाध्यक्ष अनिल प्रसाद दांगी, संजय कुमार, दर्शन प्रसाद कुशवाहा, जयशंकर मेहता, चमन महतो, अंतू महतो, रतन महतो, हरि महतो, कीर्तन महतो, कैलाश कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, प्रीतम महतो, चंद्र महतो, सहदेव शाह, रविंद्र लाल, सरजू भुइयां, सरजू राम, विकास कुमार, पिंटू कुशवाहा, मदन महतो, इंदर नाथ महतो, लोकन महतो, रतन महतो, प्रीतम महतो, राजदेव महतो, धूलेश्वर महतो, बल्कु महतो, रोशन कुमार, रानू महतो, परमेश्वर महतो, चंदेश्वर महतो, मटेश्वर महतो, शंकर ठाकुर, हरिनाथ राम, बंधन महतो समेत अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है