बरही. रियाडा-जियाडा के बरही कोनरा औद्योगिक परिसर में स्थित शालीमार प्लेट फीड्स लिमिटेड में कार्यरत मजदूर वेद प्रकाश यादव उर्फ छोटू की ड्यूटी के दौरान मृत्यु को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल फैक्ट्री प्रबंधन से मिलने पहुंचा, लेकिन प्रबंधन ने मिलने का समय नहीं दिया. इसके विरोध में फैक्ट्री गेट के बाहर नारेबाजी की गयी. इसके बाद प्रबंधन के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से मिलने गेट पर आये. जन प्रतिनिधियों ने ड्यूटी के दौरान मृत मजदूर वेद प्रकाश यादव के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. वहीं मुआवजा के मामले में उपेक्षा बरतने पर क्षोभ व्यक्त किया. प्रतिनिधियों से बात करते हुए कंपनी के एचआर अधिकारी रामानुज पांडेय ने मुआवजा के मुद्दों पर वार्ता के लिए शनिवार का समय दिया. प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, कृष्ण यादव, पूनम यादव शामिल थे. बता दें कि मजदूर वेद प्रकाश यादव की ड्यूटी के दौरान मृत्यु की घटना पिछले महीने हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

