12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिफेंस स्कूल में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया

कपका गांव स्थित डिसेंट पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया

8बरकट्ठा2में – बच्चों की कलाई पर राखी बांधती छात्राएं. बरकट्ठा. कपका गांव स्थित डिसेंट पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिसमें विद्यालय की सभी बच्चियों ने अपने हाथों से राखी बनाकर एक दूसरे बच्चों को राखी बांधा. निदेशक संतोष कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को बताया कि यह पर्व भाई बहन के अटूट रिश्तों को लेकर मनाया जाता है. जिसमें भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आनंद पंडित, दिनेश यादव, सुनील पासवान, मोहिनी कुमारी, प्रमिला कुमारी, हेमंती गोस्वामी समेत अन्य लोग शामिल हैं. विजन पब्लिक स्कूल बेड़ोकला में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया बरकट्ठा. बेडोकला गांव स्थित विजन पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चियों ने खुद एक से बढ़कर एक राखी तैयार की थी. व्यवस्थापक संजय पंडित ने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. प्राचार्य रवि कुमार रंजन ने बताया कि यह त्योहार सदियों से चलती आ रही है. भाई और बहन के बीच अटूट संबंध होता है. इस अवसर पर शिक्षक राजीव रंजन, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, अभय सिंह, धीरज कुमार, अनुराग कुमार, निशा कुमारी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू समेत अन्य उपस्थित थे. बरही. भाई बहनो का पवित्र रक्षा बंधन का त्योहार आ गया है. इसकी झलक बाजार में मिलने लगी है. राखियों का बाजार सज गया है. तरह तरह के आकर की सस्ती से सस्ती व महंगी से महंगी खूबसूरत राखियां बिक रही है. राखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ लगी है. वे अपने आर्थिक क्षमता से बढ़कर भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी खरीदते दिख रही है. मनोकामनेश्वर शिव मंदिर के पुजारी छोटू शर्मा ने बताया रक्षाबंधन शनिवार को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel