हजारीबाग. सीपीआइएम जिला कमेटी हजारीबाग की एक अहम बैठक गुरुवार को तपेश्वर राम भुइयां की अध्यक्षता में हुई. सचिव गणेश कुमार सीटू ने जिला कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे कुछ संशोधनों के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में जिले में पानी, बिजली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बदहाल स्थिति, मंईयां सम्मान योजना की अनदेखी तथा वृद्धा पेंशन के बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. 29 जून को आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सफल बनाने पर भी चर्चा की गयी. शिविर की तैयारी की जिम्मेवारी जिला कमेटी सदस्यों को सौंपी गयी. इस शिविर में पार्टी के 24वें अखिल भारतीय सम्मेलन की रिपोर्टिंग की जायेगी और सम्मेलन में लिये गये निर्णयों के आलोक में शाखा सचिवों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण सत्र में राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड संजय पासवान एवं रामचंद्र ठाकुर प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे. बैठक में लक्ष्मी नारायण सिंह, ईश्वर महतो, गुलाब साव, सुरेश कुमार दास, किरण देवी, रामचंद्र महतो, अंजू देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

