26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल छिनतई के क्रम में जानलेवा हमला

पीड़ित की हालत गंभीर, रिम्स में चल रहा है इलाज

हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के जबरा पावर हाउस के समीप एक व्यक्ति से मोबाइल छिनतई के क्रम में अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गये. घायल जबरा गांव निवासी प्रदीप प्रसाद रिम्स, रांची में भर्ती है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना छह जुलाई की देर शाम की है. इस संबंध में घायल प्रदीप के पुत्र रितिक ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार प्रदीप प्रसाद छह जुलाई की शाम घूमने गया था. इसी क्रम में तीन-चार युवकों ने उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये. खून से लथपथ प्रदीप अपने घर के समीप आकर बेहोश होकर गिर गया. परिजन उसे तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. मामले में दो तीन संदिग्धों से पूछताछ चल रही है.

मोबाइल छिनतई की यह तीसरी घटना :

जबरा पावर हाउस के समीप मोबाइल छिनतई की यह तीसरी घटना है. दो माह पूर्व जबरा के सुरो राम से मोबाइल छिनतई के क्रम में उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इसके बाद अपराधी उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये थे. सात माह पूर्व भी जबरा पावर हाउस के समीप अपराधी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub