कई मंदिरों व शिवालयों में सुबह से लगी थी लंबी लाइन बेलपत्र, भांग और धत्तुरा से की गयी भोले बाबा की पूजा हजारीबाग. हजारीबाग शहर व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि मनायी गयी. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों व शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी. भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. वे अपने हाथों में लोटा, दूध, दही, फूल, बेलपत्र व अन्य पूजन सामग्री हाथ में लिये थे. श्रद्धालु हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे. मंदिर की चौखट पर पहुंचते ही भक्तों ने हाथ जोड़ भगवान शिव-पार्वती का स्मरण किया. शिवलिंग का जलाभिषेक किया. दूध, दही से अभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. भक्तों ने बेलपत्र, धतुरा, चंदन का लेप और भांग से भगवान का शृंगार किया. जिला सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार अपनी पत्नी के साथ बुढ़वा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. उनके साथ रजिस्ट्रार दिव्यम चौधरी सहित कई न्यायिक पदाधिकारी शामिल थे. बाबूगांव शिव मंदिर, कोर्रा शिव मंदिर, जबरा शिव मंदिर, लाखे शिव मंदिर, मटवारी शिव मंदिर, सुरेश कॉलोनी शिव मंदिर, ओकनी शिव मंदिर, डिस्ट्रिक मोड़ शिव मंदिर, बाडम बाजार शिव मंदिर, कुम्हारटोली शिव मंदिर, डीवीसी शिव मंदिर, दीपूगढ़ा शिव मंदिर, हुरहुरू शिव मंदिर, आर्यानगर शिव मंदिर, नूरा शिव मंदिर, मंडईकला शिव मंदिर, पेलावल शिव मंदिर समेत शहर व आसपास के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना की गयी. महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस कर तैनात की गयी थी. मंदिरों तक पहुंचने वाले मार्गों तक सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किये गये थे. कई जगहों पर महिला पुलिस बल तैनात की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है