विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पुलिस ने 15 दिसंबर को गाय चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति आफताब कुरैशी (पिता असलम कुरैशी), कांटाटोली, पुरूलिया रोड, लोअर बाजार, रांची का रहनेवाला है. आरोपी के पास से जानवर बांधने में प्रयोग किये जानेवाली नाइलॉन की रस्सी और एक काले रंग की एसयूवी जब्त की गयी है. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01बीएन-7798 है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन-चार अज्ञात लोग चार पहिया वाहन से संदेहास्पद स्थिति में नरकी पुल के पास घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल नरकी पुल के पास पहुंची. पुलिस का वाहन देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसने अपना नाम आफताब कुरैशी बताया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गाय पकड़ने की नीयत से सभी इधर-उधर घूम रहे थे. आरोपी ने यह भी बताया कि 26-27 नवंबर की रात चेडरा करोंज मोड़ से चोरी की गयी गाय को उसके सहयोगी ही एसयूवी में लादकर ले गये थे. उसके बाद पुलिस ने गाय चोरी में प्रयोग की गयी एसयूवी को जब्त किया. छापामारी में सपन कुमार महथा, दीपक कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, संत पाठक सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

