28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in Jharkhand : बरकट्ठा में एक दिन में मिले 13 नये मामले, संख्या पहुंची 51

Coronavirus in Jharkhand : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मामलों की रफ्तार बढ़ी है. रविवार (19 जुलाई, 2020) को एक साथ 13 नये कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये हैं.

Coronavirus in Jharkhand : बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मामलों की रफ्तार बढ़ी है. रविवार (19 जुलाई, 2020) को एक साथ 13 नये कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये हैं.

संक्रमित लोगों की जांच रिपोर्ट 6 दिन बाद रविवार की सुबह मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गयी है. जानकारी हो कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों के घर पूर्व में संक्रमित व्यक्ति मिल चुका है. इसमें उत्तरी पंचायत मुख्यालय बरकट्ठा के 5, कोनहराखुर्द पंचायत के 4 तथा शिलाडीह पंचायत के 4 समेत कुल 13 लोग शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : लोहरदगा जिला में 13 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में अबतक 51 लोग आ चुके हैं. इसमें से पूर्व के 2 एक्टिव केस समेत कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15 पहुंच गयी है. नये कोरोना मामला सामने आने के बाद बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, डीएसपी मनीष कुमार, बरकट्ठा बीडीओ कृति बाला लकड़ा, सीओ निर्मल सोरेन, चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोगों को बरकट्ठा अस्पताल के नये कोरेंटिन सेंटर में रखने की बात कही गयी. कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों के बावजूद बरकट्ठा में लोग इसको लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को बार- बार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की चेतावनी लगातार दी जा रही है. बावजूद इसके लोग बीना मास्क पहने प्रशासन की बातों को अनदेखी कर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

वहीं, अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं और ना ही किसी प्रकार का इंतजाम दिया जा रहा है, जिससे संक्रमित लोगों को रखा जा सके.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें