केरेडारी. प्रखंड के माता स्थान कंडाबेर में वृक्ष रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला का आयोजन किया गया. पर्यावरणविद महादेव महतो ने वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मनुष्यों के क्रिया कलापों के कारण वन तथा उसमें रहनेवाले जीव-जंतु तेजी से समाप्त हो रहे हैं. कुछ तो समाप्त भी हो गये हैं. मेला में दूधमटिया वन के तर्ज पर रक्षाबंधन कर वन को बचाने का संकल्प लिया गया. विभावि के प्रो खेमलाल महतो ने कहा कि जीव-जंतु का संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन अति आवश्यक है. इसलिए पेड़-पौधों को बचाना एवं लगाना जरूरी है. अध्यक्षता मुखिया दिनेश साव ने की. संचालन जीवलाल प्रजापति ने किया. स्कूली बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित गीत-नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में रेंजर कमलेश सिंह टीम के साथ मौजूद थे. मौके पर पर्यावरणविद सुरेंद्र सिंह, कौलेश्वर यादव, हरि साव, सीताराम साव, छेदी साव, सुबोध कुमार साव, बालेश्वर महतो, बद्री नारायण प्रसाद, सोहरी देवी, वीणा दीदी, डालो देवी, मुखिया जितनी देवी, चंद्रिका रजक, राजकुमार साव, जयनाथ ठाकुर, हेमराज साव, चंचला देवी, चोलेश साव, सोहती देवी, पूर्णिया देवी, टेकनी देवी, डालो देवी, मालती देवी, उषा देवी, संजू देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

