हजारीबाग. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्थापना दिवस हजारीबाग स्थित पार्टी कार्यालय मंजूर भवन में मनाया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए. अध्यक्षता अध्यक्ष कामरेड कृष्ण कुमार, महादेव मांझी एवं रामेश्वर साव ने संयुक्त रूप से की. संचालन प्रो अनवर हुसैन ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कामरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुआ था. उसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन नागपुर में हुआ. उन्होंने कहा कि पार्टी गठन के साथ ही उसके नेता और कार्यकर्ता ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और पूर्ण स्वतंत्रता की मांग के साथ संघर्ष को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1929 में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड अमृत पाद डांगे जेल में बंद थे, जहां महात्मा गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनसे मिलने भेजा था, ताकि अंग्रेजों के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की रणनीति बनायी जा सके. श्री मेहता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में हजारों नौजवानों ने बलिदान दिया. आजादी के बाद भी पार्टी ने जमींदारी, महाजनी प्रथा और पूंजीपतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखा. देशभर में जमींदारी और पूंजीवादी शोषण के खिलाफ संघर्ष में हजारों लोगों ने शहादत दी. हजारीबाग जिले से भी कामरेड मंजरुल हसन खान, मायाराम महतो, महेश महतो, कुंवर महतो, मंगल करमाली, रामलाल महतो, कैलाश महतो, विश्वनाथ महतो सहित दर्जनों कम्युनिस्ट नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी. इस आंदोलन की शुरुआत कामरेड मंजरुल हसन खान ने की थी. जिसमें स्वयं कामरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, बड़कागांव, केरेडारी, सिमरिया और टंडवा क्षेत्रों में सक्रिय रूप से आंदोलनरत रहे. समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, नंदकिशोर सिंह, रामेश्वर साव, देवलाल साव, बिंदेश्वरी साव, महादेव मांझी सहित अन्य नेताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, नेमन यादव, सीपीआइ जिला सचिव कामरेड अनिरुद्ध कुमार, महेंद्र राम, मजीद अंसारी, सुदेशी पासवान, राम कुमार साव, रामकृष्ण सिंह, प्रवीन मेहता, चिंतामणि कुमार, एडवोकेट शंभू कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

