26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coal Mine Accident: हजारीबाग में अवैध कोयला खदान में घुसा पानी, 3 मजदूरों की मौत, तलाशी अभियान जारी

Coal Mine Accident: झारखंड के हजारीबाग में अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. खदान में पानी घुसने से तीनों लोग फंस गये थे. एनटीपीसी की टीम तीनों के शव बाहर निकालने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

Coal Mine Accident| हजारीबाग, जय नारायण: हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर एवं बरियातू सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खावा नदी के किनारे अवैध कोयले की खदान में नदी का पानी घुस गया. इसमें फंसे तीन मजदूरों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने मजदूरों को निकालने के लिये एनटीपीसी से मदद की गुहार लगायी है. इस पर एनटीपीसी ने अवैध कोयला खदान में तीन बड़े-बड़े मोटर पंप उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

कैसे हुई घटना

केरेडारी कंडावेर के खावा नदी के किनारे कोयला का अवैध उत्खनन कई माह से बड़े पैमाने पर किया जा रह था. 21 मई की दोपहर तीन बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश को देखते हुए कोयले का अवैध उत्खनन करनेवाले तीन लोग खदान के अंदर रखे गये पानी मशीन को निकालने पहुंचे थे. इसी बीच तेज बारिश होने के कारण नदी पानी को रोकने के लिए बनाये गये मेढ़ को तोड़ते खदान में घुस गयी. इस हादसे में तीनों मजदूर खदान में ही फंस गये और उनकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मृतकों की हुई पहचान

खदान में फंसने वाले मजदूरों में कंडाबेर गांव निवासी रीतलाल साव के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद साव, शंभू साव के 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार और बदरुद्दीन मियां के 25 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम शामिल हैं. इनमें से प्रमोद साव और उमेश साव खदान संचालक है. तीनों की मौत की खबर से इलाके में मातम फैल गया है.

क्या कहते हैं परिजन

खदान में फंसकर जान गंवाने वाले कंडाबेर गांव निवासी नौशाद की पत्नी अजमेरी खातून और प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि बुधवार एक बजे दिन को खराब मौसम देखते हुए घर में खदान जाने की बात कर रहे थे. बारिश शुरू होने से पहले पानी मशीन को खदान से बाहर करने वाले थे. तीनों ने मोबाइल पर बात की, फिर बाजार टांड़ कंडाबेर पहुंचे. वहां से तीनों खदान चल गये. परिजनों ने बताया कि चार बजे ग्रामीणो से सूचना मिली कि तीनों खदान में डूब गए है. डूबने की जानकारी मिलते ही परिजन खोजबीन के लिए खदान पहुंचे.

इसे भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने छह महीने का आवंटन किया जारी, अब समय पर होगा भुगतान

सीओ ने क्या बताया

अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली. घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. इसके बाद एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर कंपनी से तीन पानी पंप मशीन मंगाया गया है. तीनों मशीन से खदान का पानी सुखाने का प्रयास किया जा रहा है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा

वहीं, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि उन्हें अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी नहीं थी. जंगल में कोयले का अवैध खदान चलता है,इसकी जानकारी पहली बार हुई. मामले की जांच की जा रही है. अवैध कार्य में संलिप्त लोगों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Cyber Crime: गिरिडीह में ऑनलाइन कुरान शरीफ मंगाना पड़ा महंगा, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 85 हजार रुपये

Illegal Clinics in Palamu: स्वास्थ्य विभाग की जांच में फर्जी क्लिनिकों का भंडाफोड़, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे तीन निजी अस्पताल

GST Scam: जमशेदपुर जीएसटी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपये किये जब्त, 800 करोड़ का है स्कैम

Cannes Film Festival: कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की गूंज, लॉन्च हुआ संथाली फिल्म ‘सुंडी’ का पोस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel