हजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने छठ घाटों का सफाई अभियान गुरुवार को हजारीबाग झील छठ घाट से शुरू किया. करीब 250 सफाई कर्मियों को झील की सफाई कार्य में लगाया गया है. इस दौरान झील से निकाले गये जलकुंभी को सीढ़ियों से हटाया गया. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि दीपावली तक सभी छठ घाट की सफाई कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सभी वार्डों और शहर के मुख्य छठ घाट में सफाई कर्मियों को लगाया गया है. शहर के बुढ़वा महादेव और हुरहुरू तालाब में भी सफाई कार्य शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि झील समेत कई छठ घाट पर महिला व्रतियों के लिए चेजिंग रूम भी बनाया जायेगा. इसके अलावा छठ घाट और आने-जानेवाले मार्ग में बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. मौके पर सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, निरंजन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

