विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को लेकर पुस्तक मेला,विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतिनिधि, हजारीबाग सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को लेकर बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक साथ जिला स्तरीय अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें पुस्तक मेला, प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज को शामिल किया गया था. प्रारंभिक स्कूल (कक्षा एक से आठवीं) के लिए सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में की गयी. इसमें प्रखंड स्तर पर विजेता रहे सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा एवं कटकमसांडी एक-एक विद्यार्थी शामिल थे. वहीं, जिला स्कूल मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें भी प्रखंड स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होकर अपने-अपने मॉडल को प्रदर्शित किया. मौके पर विद्यार्थियों के साथ उनके गाइड शिक्षक मौजूद थे. इधर, डायट परिसर के दो अलग-अलग क्लास रूम में एक साथ क्विज हुआ. एक में कक्षा छह से आठवीं एवं दूसरे क्विज में नौ से 12वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया. सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ बारी-बारी से डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीन रंजन एवं डीएसई सह डायट प्राचार्य आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रवीन रंजन ने कहा जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित कर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया. वहीं, पुस्तक मेले का लाभ विद्यार्थियों को मिला है. आकाश कुमार ने कहा शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बीते वर्षों में जिले के कई विद्यार्थियों का विज्ञान मॉडल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड शिक्षा योजना परिषद की ओर से तैयारी की गयी थी. कार्यक्रम के अंत में जिला स्तर पर बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा अधिकारियों ने मेडल देकर सम्मानित किया है. वहीं, प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है