21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल बैंक ने आइसेक्ट विवि में किया पौधरोपण

स्थापना दिवस

हजारीबाग. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर सोमवार को आइसेक्ट विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान बैंक की ओर से 115 पौधे लगाये गये. प्रति कुलाधिपति अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है. उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल की सराहना की. क्षेत्रीय प्रमुख विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने स्थापना दिवस को समाजोपयोगी कार्यों के साथ मनाने में विश्वास रखता है. पर्यावरण संरक्षण बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कार्यक्रम में कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, उप कुलसचिव विजय कुमार, उप कुलसचिव ललित मालवीय, डीन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, एएफओ सौरभ सरकार, सहायक कुलसचिव अमित कुमार, पीआरओ मो शमीम अहमद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक पंकज मेहता, प्रबंधक संजय कुमार, सहायक प्रबंधक निशि प्रिया, हजारीबाग शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक रितेश कुमार, बरही शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक राणु कुमार, झुमरी तिलैया शाखा के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सहित बैंक एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel