हजारीबाग. सदर प्रखंड के मौसीबाड़ी परिसर स्थित सिलवार में रविवार को कुशवाहा युवा विकास की ओर से कुशवाहा समाज का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ. शुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष लालमन कुशवाहा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, पिछड़ा आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, प्रणव वर्मा, प्रशांत सिन्हा, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, विनोद मेहता, बालेश्वर प्रसाद मेहता, रेणु देवी, बटेश्वर मेहता, अशोक मेहता, अशोक कुशवाहा, अजीत देव ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता संरक्षक प्रशांत सिंह व संचालन देवनारायण कुशवाहा ने किया. समारोह में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पूर्व सांसद श्री मेहता ने कहा कि कुशवाहा समाज को एक सूत्र में बंधने की आवश्यकता है. हजारीबाग में समाज की आबादी काफी अधिक है, बावजूद अभी तक न सांसद है और न ही विधायक. समाज संगठित होकर आगे बढ़े, तो आने वाले समय में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि समाज से निकलेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक और आर्थिक मजबूती हासिल की जा सकती है. संरक्षक प्रशांत सिंह ने कहा कि एकता ही किसी भी समाज की ताकत होती है. युवाओं को संगठन से जोड़ने की जरूरत है. समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी कुशवाहा समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगा. लालमन कुशवाहा ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज को संगठित करना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है. पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. कुशवाहा समाज को आने वाले चुनावों में एकजुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

