हजारीबाग. जिला प्रशासन ने चौपारण प्रखंड के गोविंदपुर में सिंघरांवा दुर्गा मंदिर से गोविंदपुर जोड़ने वाले आरइओ रोड तक नये सिरे से पथ निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया है. वहीं, बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चपरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य को लेकर निविदा की तैयारी की है. दोनों योजनाओं के निर्माण में लाखों रुपये खर्च होंगे. मार्च माह में ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी. गोविंदपुर जोड़ने वाले आरइओ रोड तक नये सिरे से पथ निर्माण कार्य पर 63 लाख से अधिक एवं चपरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चारदीवारी निर्माण पर 24 लाख से अधिक राशि खर्च होगी.
कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में अपर आयुक्त का पद दो महीने से खाली
हजारीबाग. शहर के वाणिज्य कर विभाग (कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट) प्रमंडलीय कार्यालय में अपर आयुक्त (अपील) का पद दो महीने से खाली है. अपर आयुक्त के नहीं रहने से कार्यालय में कार्यरत दर्जनों कर्मियों का दो महीने (फरवरी एवं मार्च) का वेतन नहीं बना है. होली नजदीक है. पैसे के अभाव में होली कैसे मनायेंगे, इसकी चिंता कर्मियों को सता रही है. एक कर्मी ने बताया 31 जनवरी को सुषमा सिन्हा सेवानिवृत्त हुई हैं. छह मार्च तक नये अपर आयुक्त (अपील) की पोस्टिंग नहीं हुई है. वहीं, विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. अपर आयुक्त कार्यालय के निकासी एवं व्यय पदाधिकारी (डीडीओ) होते हैं. डीडीओ के हस्ताक्षर से प्रतिमाह कार्यालय कर्मियों का वेतन बनता है. डीडीओ नहीं रहने से दर्जनों कर्मियों के वेतन संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है. इस कारण कर्मचारियों के फरवरी एवं मार्च महीने का वेतन लंबित हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है