चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ बस्ती के पास से पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव खून से लथपथ था. सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही भेजा. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

