: छह अप्रैल को निर्धारित जगह पहुंचने का निर्देश
हजारीबाग. जिले में रामनवमी भाईचारे के साथ बने और विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर डीसी नैंसी सहाय ने प्रखंडवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को छह अप्रैल को अपने पोस्टिंग स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर अपने-अपने आवंटित प्रखंड में सभी जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें.प्रखंडवार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी :
सदर प्रखंड में एसडीओ बैजनाथ कामती, बड़कागांव में एससी संतोष सिंह, केरेडारी में मुलिन मरांडी, विष्णुगढ़ में डीएसओ सुधीर कुमार, दारू में सुनीता कुमारी, टाटीझरिया में शिप्रा सिंह, डाडी में राजकिशोर प्रसाद, चुरचू में रजत अनूप कुमार कच्छप, इचाक में प्रेम कुमार, कटकमदाग में न्यूटन तिर्की, कटकमसांडी में मां देव प्रिया, पदमा में निवेदिता राय, बरही में जोहन टुडू, बरकट्ठा में पंकज तिवारी, चौपारण में अजय भगत और चलकुशा में दीपा खलखो को प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है