कटकमसांडी. प्रखंड के पंचायत सचिव रामअवतार प्रसाद द्वारा अपनी हथेली पर आत्महत्या की चेतावनी भरा मैसेज लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पंचायत सचिव ने लिखा है कि बीडीओ मैडम के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करूंगा. यह मैसेज वायरल होते ही प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया. सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं बीडीओ पूजा कुमारी ने अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है.
ग्रामीणों ने पशु लदा पिकअप वैन पुलिस को सौंपा
बरही. प्रखंड के ग्राम भंडारों में ग्रामीणों ने पशु तस्करी के शक में एक मवेशी लदे पिकअप वैन (जेएच02एक्यू-0482) को पकड़ा व इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पिकअप को जब्त कर बरही थाना ले आयी. पुलिस का कहना है कि पिकअप चालक भाग निकला. इस मामले में पिकअप के मालिक व चालक के विरुद्ध गोवंशीय पशु की तस्करी के आरोप में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त पशुओं की संख्या दो है.अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम अल्पिटो के भीखन रविदास (पिता बुधन रविदास) को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके विरुद्ध विष्णुगढ़ थाना में कांड संख्या 112/2025 दर्ज है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के आवेदन पर मनरेगा से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

