हजारीबाग/कटकमसांडी. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर रोला के निकट एक टैंकर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. मृतक की पहचान कटकमदाग थाना क्षेत्र के सलगावां निवासी गंगा साव (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद टैंकर (जेएच02बीडी-1653) फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने टैंकर का फोटो व नंबर लिखकर मुफ्फसिल थाना को दिया है. वहीं पुलिस ने टैंकर को पकड़ने के लिए दारू, टाटीझरिया व विष्णुगढ़ थाना को टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर भेज दिया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने कहा कि टैंकर और उसके चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
झुमरा से लौटने के दौरान हुआ हादसा :
गंगा साव भाजपा के नेता थे. वह एक महिला के साथ झुमरा से हजारीबाग लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. वहीं घायल महिला का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सलगावा में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गंगा साव की पत्नी भगिया देवी सलगावा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. ग्रामीणों ने बताया कि गंगा साव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाते थे. खासकर गरीब की बेटी के शादी-विवाह में काफी मदद करते थे. गंगा साव की मौत पर विधायक प्रदीप प्रसाद, जिप सदस्य जीतन राम, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, इंद्रनारायण कुशवाहा, महेश प्रसाद, मुखिया मधुरानी, भाजपा प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राणा, प्रमुख कुमारी विनीता समेत कई भाजपा नेता व समाजसेवियों ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

