8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु का जन्म मानवीय मूल्यों का संदेश देता है : बिशप

कैथोलिक आश्रम महागिरजाघर में रात 1.30 बजे तक चली मिस्सा पूजा, जुटे हजारों मसीही विश्वासी

हजारीबाग. क्रिसमस पर कैथोलिक आश्रम महागिरजाघर में 24 दिसंबर की रात 11 बजे से पवित्र मिस्सा पूजा शुरू हुई, जो रात 1.30 बजे तक चली. इस दौरान महागिरजाघर में हजारों विश्वासी उपस्थित थे. भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. यह सामूहिक उपासना का क्षण था. जहां हर प्रार्थना, हर गीत, हर मौन चिंतन आध्यात्मिकता में डूबा हुआ था. अपोस्टोलिक कार्मेल सिस्टरों द्वारा चरनी की भव्य सजावट ने पूजा के केंद्र को स्वर्णिम आभा प्रदान की. बिशप आनंद जोजो के मार्गदर्शन में क्रिसमस विजिल मिस्सा ने नवीन आशा का साकार किया. बिशप ने अपने प्रवचन में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कथा को केवल एक ऐतिहासिक स्मरण न रखकर एक जीवंत, सक्रिय आह्वान के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि बेथलेहम के एक साधारण गोशाले में दिव्यता के अवतरण का कार्य ही मानवीय मूल्यों के एक क्रांतिकारी ढांचे की नींव है. युवाओं की रचनात्मकता ने यीशु के जन्म के दृश्य (क्रिब) को केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक शिक्षाप्रद और भावनात्मक अनुभव बना दिया. दिव्यता ने किसी महल में नहीं, बल्कि सादगी और निर्धनता के आंगन में जन्म लिया. एक शक्तिशाली दृश्य अनुस्मारक की पवित्रता सादगी में और ईश्वर की उपस्थिति सबसे विनम्र स्थानों में भी विद्यमान है. बिशप जोजो के नेतृत्व में हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों और संस्थानों से आये पादरियों फादर एंथनी केजे, फादर सैजू, फादर रोश्नर शाल्को (सेंट जेवियर्स स्कूल), फादर अनूप लकड़ा, फादर संतोष, फादर रेमंड, फादर रोमानुस, फादर विनोद, फादर अब्राहम, फादर प्रदीप आदि ने मिस्सा में सक्रिय भूमिका निभायी. होलीक्रॉस, अपोस्टोलिक कार्मेल, एफसीसी, सेंट ऐनीज़, सेंट माउंट कार्मेल, डॉटर्स ऑफ द क्रॉस, और माउंटफोर्ट ब्रदर्स की सिस्टरों की उपस्थिति ने सेवा और समर्पण के साझा चरित्र को उजागर किया.

युवाओं के नृत्य ने समारोह में भर दिया उल्लास

मिस्सा के औपचारिक समापन के बाद युवाओं के ऊर्जावान नृत्य ने समारोह में आनंद और उल्लास भर दिया. क्रिसमस की खुशी केवल शांत चिंतन तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन के उत्सव में फूटती है. इसके बाद सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel