हजारीबाग. बिहार के कुख्यात अपराधी मो दानिश इकबाल को हजारीबाग की लोहसिंघना पुलिस ने नगवा हवाई अड्डा के समीप से गिरफ्तार किया. दानिश इकबाल (पिता स्व मोहम्मद इकबाल) गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मुहल्ला का रहनेवाला है. उस पर झारखंड और बिहार के कई जिले में आपराधिक मामले दर्ज हैं. दानिश इकबाल हजारीबाग के कटकमदाग के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता उदय साव की हत्या में भी शामिल था. पुलिस ने दानिश इकबाल के पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड, फर्जी आधार व पैन कार्ड बरामद किया है.
पूछताछ में किया कई कांडों का खुलासा
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पकड़े गये मो दानिश इकबाल ने झारखंड और बिहार में कई घटनाओं का खुलासा किया है. दिसंबर 2024 में हजारीबाग जिले के कटकमदाग के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता उदय साव की हत्या हुई थी. इस घटना में मो दानिश इकबाल संलिप्त था. इसके अलावा दानिश पर बिहार के गया के आमस में अनवर अली हत्याकांड, गुरूवा थाना क्षेत्र में हत्या, शेरघाटी थाना में रंगदारी, हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं. दानिश इकबाल उत्तम यादव गिरोह का सदस्य था. वह गिरोह के शक्ति गिरी उर्फ साइयो टाइगर एवं फोटो खान के साथ मिलकर संगठित अपराध करता था. इस गिरोह के 15-20 लड़के आम व्यापारियों, कारोबारियों व विभिन्न कंपनियों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम की वसूली करते थे. एसपी ने कहा कि दानिश इकबाल ने झारखंड के हजारीबाग, चतरा एवं बिहार के गया, औरंगाबाद में कई हत्या व लूटपाट की घटना को अंजाम देने का खुलासा किया है.
बरामद सामान :
एसपी ने कहा कि मो दानिश इकबाल के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, चार मोबाइल, 11 सिम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर लोहसिंघना थाना प्रभारी ने सशस्त्र बल के साथ नगवां हवाई अड्डा के पास छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

