22 बरकट्ठा 3 में – विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण करतीं मुखिया कलावती देवी व अन्य. बरकट्ठा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलहाबाद में विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. मुख्य अतिथि मुखिया कलावती देवी, पंंसस प्रतिनिधि छोटेलाल प्रसाद मेहता, प्रधानाध्यापक शशिभूषण प्रसाद एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष किसुन राम ने वर्ग अष्टम के कुल 59 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे शामिल हैं. मुखिया ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और साइकिल की रख-रखाव बेहतर ढंग से करने के लिए कहा. इस अवसर पर यशोदा देवी, रेखा देवी, महादेव रविदास, प्रसादी राणा, अजय कुमार, जमीला तबस्सुम, रामचन्द्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश प्रजापति, सुभान अली, विनोद साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कोयरी जाति के उपजातियों को बीसी-वन में शामिल करने की मांग हज़ारीबाग. कुशवाहा अति पिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि कोयरी जाति के उपजाति कुशवाहा, सुकियार और चासियार अति पिछड़ा ( बीसी-वन) होने के सभी मानकों पूरा करती है. इसके बाद भी कोयरी जाति के उपजातियां बीसी-टू वर्ग में शामिल है. प्रतिनिधिमंडल ने कोयरी जाति के उपजाति कुशवाहा, सुकियार और चासियार को अति पिछड़ा बीसी-वन में शामिल कराने की मांग राज्यपाल से की. प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो, केंद्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ बबलू, केंद्रीय प्रधान महासचिव रामजी कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमनजीत कुशवाहा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

