15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज हत्या, पॉक्सो व डायन प्रथा मामले में विशेष संवेदनशीलता बरतें

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

हजारीबाग. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर, सदस्य डेलिना खोंगडुप, डॉ अर्चना मजूमदार और ममता कुमारी ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के दौरा किया. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व प्रमंडल स्तरीय वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महिला संबंधित अपराध, महिला सुरक्षा व्यवस्था, पिंक पेट्रोल, महिला थाना, जागरूकता अभियान, दहेज हत्या, डायन प्रथा, मानव तस्करी, एसटी-एससी मामले, साइबर अवेयरनेस सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. अध्यक्ष ने दहेज हत्या, पॉक्सो व डायन प्रथा जैसे मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने तथा थाना स्तर तक अद्यतन आंकड़े प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास करने पर भी जोर दिया.

महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित करना सामूहिक जिम्मेदारी

हजारीबाग. नगर निगम सभागार में पॉश एक्ट के तहत लोकल कमेटी व इंटरनल कमेटी के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से जुड़े कानून की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. शिकायतकर्ताओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया, गोपनीयता और समयबद्ध निष्पक्ष जांच से ही महिला आयोग पर विश्वास मजबूत होगा. इसके लिए प्रशिक्षण व जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel