हजारीबाग. कर्जन ग्राउंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने की. उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. आयुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों, पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारा परम कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर निष्ठा व ईमानदारी से देश को विकास के उच्चतम शिखर तक ले जायें. उन्होंने जिले और राज्य में प्रशासन की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि झारखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. आमजन की भागीदारी से यह राह और भी मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित
प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार और उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. आयुक्त ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
आयुक्त पवन कुमार ने आयुक्त कार्यालय परिसर और आवासीय परिसर में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

