24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद को लेकर बरही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बरही पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम बरही फ्लैग मार्च किया.

03बरही3में- फलैग मार्च करते डीएसपी व अन्य अधिकारी व जवान बरही. बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बरही पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम बरही फ्लैग मार्च किया. मार्च का नेतृत्व बरही एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने किया. इसमे बरही थाना के पुलिस ऑफिसर व जवान शामिल हुए. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा सभी लोग मिल जुल कर त्योहार मनायेंगे. शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बकरीद को लेकर फ्लैग मार्च निकाला विष्णुगढ़. बकरीद त्योहार को लेकर विष्णुगढ़ पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला. थाना प्रभारी दशरथ महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. जो विष्णुगढ़ थाना से शुरू होकर विष्णुगढ़ के मुख्य मार्ग होते हुए नवादा, विष्णुगढ़, बनासो आदि जगह का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में एसआइ सागेन मुर्मू, पंकज कुमार सिंदुरयार, एवं पुलिस बल शामिल थे. बकरीद को लेकर केरेडारी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 3हैज26में- केरेडारी बेल चौक के पास पुलिस जवान केरेडारी. बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर केरेडारी थाना एसआई टिंकू सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला. फ्लैग मार्च केरेडारी थाना से शुरू हो कर मुख्य चौक बजारटांड़ बेल चौक समेत अन्य स्थानों में हुआ. एसआई टिंकू सिंह ने कहा कि बकरीद केरेडारी थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि त्योहार में विधि व्यवस्था की किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. भ्रामक सूचना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel