12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 14 जगहों पर ATS का छापा, सात लोग हिरासत में

झारखंड के 14 जगहों पर एटीएस ने अलकायदा से जुड़े मामलों में छापा मारा है. ये छापा लोहरदगा और हजारीबाग में पड़ा है.

रांची : झारखंड में एटीएस ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने राज्य के 14 जगहों पर छापा मारा है. ये कार्रवाई अलकायदा से जुड़े मामलों को लेकर की गयी है. अब तक मिली सूचना के मुताबिक रांची, हजारीबाग के पेलावल और लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में ये छापा पड़ा है. इस दौरान 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

छापेमारी में अब तक क्या-क्या बरामद हुए

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 3 आर्म्स बरामद हुए हैं. साथ ही कई लोगों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. फिलहाल रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत अन्य सभी स्थानों पर छापामारी जारी है.

एटीएस को कैसे मिली सूचना

दरअसल एटीएस के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के कई स्थानों पर आलकायदा से जुड़े लोग रह रहे हैं. जिसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की अलग अलग टीम राज्य के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि अभी तक एटीएस का कोई भी अधिकारी इस संबंध में किसी तरह की जानकारियां साझा नहीं की है. लेकिन कई लोगों से पूछताछ कर कई अहम सुराग जुटाने की कोशिश जारी है.

क्या है एटीएस का मुख्य उद्देश्य

एटीएस का मुख्य उद्देश्य नार्को आतंकवाद, साइबर आतंकवाद, आर्थिक आतंकवाद, उनके सहयोगियों और आश्रयदाताओं पर कार्रवाई कर लोगों को इनसे मुक्ति दिलाना होता है. इसके अलावा ये देश केल अन्य एजेंसियों को भी सहयोग करती है. बता दें कि आतंकी घटनाओं व संगठित अपराध के लिए एटीएस थाना को कहीं भी छापेमारी, गिरफ्तारी व अनुसंधान के लिए प्राधिकृत किया जाता है.

हजारीबाग किसकी गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी

हजारीबाग के लोहसिंघना और पेलावाल थाना क्षेत्र में दिल्ली एटीएस टीम अलकायदा आतंकी संगठन से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. इस दौरान दो संदिग्ध आतंकी को लोहसिंघना थाना क्षेत्र से पकड़े जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़े गए अलकायदा संगठन के आतंकियों की निशानदेही पर हजारीबाग में एटीएस टीम छापेमारी कर रही है. छापामारी में एटीएस की टीम को जिला पुलिस सहयोग कर रही.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel