18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटल जी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा ऊंचा : बिरंची नारायण

भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति सम्मेलन

चौपारण. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व विधायक विरंची नारायण, स्थानीय मनोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर की गयी. विरंची नारायण ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा ऊंचा था. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन को खड़ा किया और देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. विधायक मनोज यादव ने कहा कि अटल जी मात्र एक नाम नहीं एक विचारधारा थे. उन्होंने ही चंद्रयान अभियान की घोषणा कर विश्व को भारत की अंतरिक्ष शक्ति से परिचय कराया. युवा अटल जी के संघर्षपूर्ण जीवन का अध्ययन करें. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, रमेश ठाकुर, रामस्वरूप पासवान, राजदेव यादव, रेवाशंकर साव, नागेश्वर रजक, नंदकिशोर सोनी, बाबूलाल मेहता, लक्ष्मण यादव, नारायण यादव, अजय मेहता, बिरेंद्र रजक, आशीष सिंह, बालेश्वर साव, कृष्ण साव, अरविंद सिंह, जर्नादन सिंह, जन्मजेय सिंह, विकास यादव, सुखदेव पासवान, मोहन साव, रंजन सिंह, रिशु वर्णवाल, युगल यादव, राजकुमार यादव, रंजीत सिंह, प्रदीप केसरी, रामचंद्र सिंह, राकेश पांडेय, अशोक सिंह, पिंटू सोनी, देवकुमार दांगी, कृष्णा पासवान, मदन चंद्रवंशी, दया सिंह, आदित्य चौरसिया सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel