हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता फैलाना तथा सुरक्षित एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना था. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने की. मुख्य वक्ता डॉ प्रेरणा शर्मा ने रैगिंग की कानूनी परिभाषा, इससे होने वाले मानसिक एवं शारीरिक नुकसान तथा रैगिंग से संबंधित कानूनों एवं दंड का उल्लेख किया. कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है तथा कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एंटी रैगिंग सेल के संयोजक डॉ नौशाद अनवर ने छात्रों से कहा कि किसी भी प्रकार की रैगिंग की घटना होने पर तुरंत इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दें. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एंटी रैगिंग शपथ ली. रैगिंग मुक्त, मित्रवत एवं सहिष्णु माहौल बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर डॉ अजीत श्रीवास्तव, प्रो मृत्युंजय कुमार वर्मा, डॉ विश्वजीत धर, दीप्ति रश्मि, अनिकेत, मृत्युंजय पाठक समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

