हजारीबाग. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग जिला इकाई ने सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय ने कहा कि यह संगठन का सबसे बड़ा पर्व है. जिसमें सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर शामिल होंगे. विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा कि इस बार जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलेगा. इसके माध्यम से सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. संयोजक रुद्र राज ने बताया कि अभियान 15 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा. इसमें 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अभाविप से जोड़ा जायेगा. जिला सदस्यता प्रभारी रुद्र राज, सह प्रभारी शुभम कुमार, यशवंत कुमार, नगर सदस्यता प्रभारी साहिल सिंह, सह प्रभारी साक्षी सिन्हा विभिन्न कॉलेजों के प्रभारी नियुक्त किये गये. मार्खम कॉलेज के विवेक यादव, संत कोलंबा के पवन कुमार और निशु कुमारी, आनंदा कॉलेज के कृष कुमार और राहुल कुमार, केबी महिला कॉलेज साक्षी कुमारी, मानसी प्रिया, विभावि के केशव राज और संतोष कुमार, लॉ कॉलेज के मोंटी मंडल एवं अनीश कुमार प्रभारी नियुक्त किये गये. कटकमदाग के लिए प्रभात कुमार व दारू के लिए पीयूष कुमार प्रभारी बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

