10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में मटका फोड़ की रस्सी टूटने से युवक गिरा, मौत

बरही के धनवार कोरियाडीह गांव में मटका फोड़ कार्यक्रम में मटके के रस्सी टूट जाने से गांव के युवक सुधीर कुमार (20वर्ष ) पिता अनुज महतो ज़मीन पर गिर गया

16हैज102में- मृतक सुधीर कुमार बरही. बरही के धनवार कोरियाडीह गांव में मटका फोड़ कार्यक्रम में मटके के रस्सी टूट जाने से गांव के युवक सुधीर कुमार (20वर्ष ) पिता अनुज महतो ज़मीन पर गिर गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. इस घटना से गांव में होली का उमंग मातम में बदल गया है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार युवकों की टोली एक-दूसरे कंधे पर चढ़ कर बीस फीट ऊपर रस्सी में लटकाये मटका को फोड़ने का प्रयास कर रहें थे. मृतक सबसे ऊपर था. उसने मटके तक पहुंच कर मटका को जैसे ही फोडा, रस्सी टूट गयी और वह ज़मीन पर गिर कर बेहोश हो गया. बेहोश देखकर टोली के सभी लडके डर कर भाग गये. घटना की ख़बर मिलते उसकी दादी दौड़ी आयी. ग्रामीणों ने बेहोश सुधीर को बरही अनुमण्डलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल हज़ारीबाग रेफर कर दिया गया. इलाज़ के दौरान हजारीबाग में उसकी मौत हो गयी. मुखिया राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना पर शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel