बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेलकप्पी के समीप जीटी रोड पर एक मिनी ट्रक (जेएच10बीयू-5723) अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक बरही की ओर से सरिया लादकर आ रहा था. इसी क्रम में चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण सड़क किनारे पलट गया. गुरुवार की सुबह हुए हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोटें आयी. घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
अलग-अलग दुर्घटना में चार लोग घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ग्राम नवादा, बिहार निवासी फजल परवेज (26 वर्ष, पिता अयूब परवेज), तबीस मल्लिक (23 वर्ष, पिता अयुब उद्दीन) तथा ग्राम झुरझुरी निवासी राज कुमार (14 वर्ष, पिता राजू प्रसाद), रोहित कुमार (13 वर्ष, पिता पितांबर कुमार) शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.सड़क दुर्घटना में घायल, हजारीबाग रेफर
केरेडारी. थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में चट्टी पेटो (बनिया टोली ) गांव निवासी मनोज गुप्ता घायल हो गया. उसे सिर में गंभीर चोटें आयी है. सीएचसी केरेडारी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

