सख्ती. कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छपामारी अभियान चलाया. बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता ने डीआइजी द्वारा गठित टीम के साथ बुधवार की रात से गुरुवार की दोपहर तक छापामारी की. इस क्रम में घंघरी और सक्रेज में जीटी रोड से गुजर रहे कोयला लोड दर्जनों ट्रकों को पकड़ा. इसके अलावा झरिया, धनबाद व अन्य कोलियरी से कोयला लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रकों को भी पकड़ा है. पकड़े गये ट्रकों में ट्रक नंबर जेएच 12 सी-9201, बीआर 24जीसी-9391, जेएच 10 सीटी-8238, जेएच 10 सीएन-6058, जेएच 10 बीएक्स-4888, यूपी 54 टी-5928 समेत अन्य ट्रक शामिल हैं. पकड़े गये ट्रकों में कुछ पर क्षमता से अधिक कोयला लोड था, जबकि कुछ पर अवैध रूप से कोयला लोड किया गया था. पकड़े गये सभी ट्रकों को बरकट्ठा थाना परिसर लाया गया है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है