कटकमसांडी थाना में ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का प्रयास व चोरी का मामला दर्ज
कटकमसांडी : भोजपुरी फिल्मी की कलाकार ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी के साथ रविवार देर शाम मारपीट की घटना घटी. इस बाबत ईशा आलिया ने कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें अपने पति भोजपुरी फिल्म गायक जयप्रकाश कुमार रजनी उर्फ प्रकाश अलबेला, ससुर धनेश्वर राम, सौतन शारदा देवी, संदीप कुमार, बबलू कुमार, आकाश कुमार पर मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला : भोजपुरी फिल्म कलाकार रिया कुमारी उर्फ अलिया ग्राम महुदी चौपारण ने बताया कि जून 2009 में मेरी शादी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के असधीर गांव में भोजपुरी गायक प्रकाश अलबेला के साथ हुई.
प्रकाश पहले से शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं. इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. शादीशुदा की जानकारी मुझे एक सप्ताह पूर्व लगी. जब मैं इस बात का पता लगाने के लिए अपने पति से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल बंद मिला. रविवार शाम पति को तलाशने असधीर गांव अपने ससुराल गयी, जहां मुझे देखते ही मेरे पति प्रकाश अलबेला, ससुर धनेश्वर राम, सौतन शारदा देवी, संदीप कुमार, आकाश कुमार मारपीट शुरू कर दिये़ एक कमरे में बंद कर दिया. मेरा सोने का चेन और 20 हजार रुपये छीन लिया. घटना के बाद मैं बेहोश हो गयी.
सदर अस्पताल में इलाज के बाद कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया. पति द्वारा धोखा देकर दूसरी शादी करने तथा जान मारने की नियत से मारने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस से जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. कटकमसांडी थाना पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मैं फिल्म मां का लाडला, मइया तोरे खातिर, शिव चर्चा समेत कई भोजपुरी फिल्मों में काम की हूं.
