13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों से बांटे अनुभव

हजारीबाग : संत रॉबर्ट इंटर उवि, सिंदूर में पहली बार पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां 19 लोगों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 22 बटालियन कमांडेंट विष्णु गौतम, विशिष्ट अतिथि फादर स्लैटरी, होक्सा के सचिव धीरज जैन व रिंकू जैन थे. श्री गौतम ने स्कूल के प्राचार्य […]

हजारीबाग : संत रॉबर्ट इंटर उवि, सिंदूर में पहली बार पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां 19 लोगों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 22 बटालियन कमांडेंट विष्णु गौतम, विशिष्ट अतिथि फादर स्लैटरी, होक्सा के सचिव धीरज जैन व रिंकू जैन थे.
श्री गौतम ने स्कूल के प्राचार्य फादर सिब्रूस की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. कहा: इस तरह के कार्यक्रम से पूर्व के विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति प्रेम प्रगाढ़ होता है.पूर्ववर्ती छात्र, जो यहां से पढ़ कर देश में विभिन्न पदों पर सेवारत हैं, उन्होंने स्कूल के दिनों के अनुभव को साझा किया. कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह था. वहीं धीरज जैन ने होक्सा के अपने अनुभव को बांटा.
मौके पर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बिरसा मुंडा, सचिव सैसा मुंडा व कोषाध्यक्ष अब्राहम धान चुने गये. प्राचार्य फादर सिब्रूस ने कहा कि रोबा का यह पहला मिलन समारोह है. मुझे खुशी है कि यहां से पढ़ कर विद्यार्थी देश के विभिन्न पदों पर काबिज हैं. अब इस तरह का कार्यक्रम साल में दो बार होगा.
रक्तदान का आयोजन: रोबा मिलन समारोह में रेडक्रॉस सोसाइटीकी ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त अधिकोष के प्रभारी निर्मल जैन ने कहा कि रक्तदान से थैलेसिमिया रोग से ग्रसित बच्चों, दुर्घटना में घायल लोगों व प्रसव पीड़ित महिलाओं को नया जीवन मिलेगा.
हर स्वस्थ्य व्यक्ति जिनका वजन 18 से 65 के बीच में हो और न्यूनतम वजन 45 किलो हो, वे हर तीन माह में रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करनेवालों में मनोज कुमार सिंह, असित बारा, कुलदीप हंसदा, अविसिल तिर्की, मॉरिस तिर्की, बेला मैरी, आशिक खैस, फादर सुशील बारा, संदीप बारला, राजेश कुमार, राहुल राज, सौमिक राज, सायशा लकड़ा, मनीष कुमार, 22 बटालियन के राजेश चौबे, अजय कहार, अनिल कुमार, गणेश कुमार सिंह समेत 19 लोग शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनानेवालों में शिक्षक कृष्णा राम ठाकुर, सनत कुमार सिन्हा, पवन कुमार, मुरली प्रजापति आदि की भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें