29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन में हजारीबाग को अवार्ड

हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन को झारखंड अवार्ड से नवाजा गया. हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला ने अवार्ड मुख्यमंत्री के हाथों रांची में ग्रहण किया. डीसी ने कहा कि हजारीबाग के लोगों के सहयोग से यह सम्मान मिला है. दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने हजारीबाग सहित रामगढ़, […]

हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन को झारखंड अवार्ड से नवाजा गया. हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला ने अवार्ड मुख्यमंत्री के हाथों रांची में ग्रहण किया. डीसी ने कहा कि हजारीबाग के लोगों के सहयोग से यह सम्मान मिला है. दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने हजारीबाग सहित रामगढ़, गिरिडीह, लोहरदगा व सरायकेला के डीसी को भी सम्मानित किया.
हजारीबाग जिला प्रशासन को यह अवार्ड वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान, अत्यधिक संख्या में ओडीएफ ग्राम पंचायतों की घोषणा व जिला स्तरीय वेरिफिकेशन, वित्तीय लिंकेज व पीडीएस डीलरों को अभियान से जोड़ने की रणनीति आदि को लेकर दिया गया. इस अवसर पर पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, केंद्रीय संयुक्त सचिव वी राधा, प्रधान सचिव एपी सिंह, समाज कल्याण के प्रधान सचिव एसएस भाटिया, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें