Advertisement
जहां दिक्कत है, वहां लगेंगे चापाकल
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जल सहिया एवं मुखिया की बैठक हुई. बैठक में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर मुखिया एवं जल सहिया से विचार-विमर्श किया गया. संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया ने बारी-बारी से उनके पंचायतों के […]
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जल सहिया एवं मुखिया की बैठक हुई. बैठक में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर मुखिया एवं जल सहिया से विचार-विमर्श किया गया. संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया ने बारी-बारी से उनके पंचायतों के पेयजल की समस्या पर चर्चा की. बैठक में मुखिया व जल सहिया से खराब पड़े चापानलों की सूची जमा करने को कहा गया. वहीं जहां अधिक दिक्कत है, वहीं चापानल लगाने की बात कही गयी.
गोविंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तोरोबार, खरना, बुढ़वाडीह, बेड़ा, हरियारा, अलपीटो के तेली टोला, छाताटांड़, बराय, पारजोरिया,वीरनबेड़ा आदि में पेयजल की समस्या बतायी गयी. डीसी ने कहा कि समस्याओं के निराकरण का प्रयास होगा. जल की बरबादी नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें.
सभी को मिल कर जल का संचय करना होगा. जल सहिया के मानदेय पर चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि मानदेय देने का काम चल रहा है. जल सहिया आधार कार्ड एवं पासबुक की फोटो कॉपी जमा करें. मौके पर पेयजल विभाग के एसडीओ दयाशंकर, जेइ अनुपम लकड़ा, प्रखंड संयोजक श्री नारायण सिंह, बीडीओ रंथू महतो, सीओ प्रधान मांझी, प्रमुख अशोक गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, मुखिया रामचंद्र यादव, महेंद्र गंझू, अशोक कुमार, आशा देवी सुमिता देवी कैलाश महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement