19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले हुए पुरस्कृत

हजारीबाग : श्रीश्री चैत्र रामनवमी महावीर झंडा महासमिति बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को रामनवी पर्व के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा एवं अस्त्र शस्त्र का अनुशासित एवं बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़े के अध्यक्ष व सचिव को पुरस्कृत किया गया. इसमें साउंड सिस्टम व ताशा पार्टी भी शामिल हैं. पुरस्कार के रूप में विजेताओं को प्रशस्ति […]

हजारीबाग : श्रीश्री चैत्र रामनवमी महावीर झंडा महासमिति बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को रामनवी पर्व के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा एवं अस्त्र शस्त्र का अनुशासित एवं बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़े के अध्यक्ष व सचिव को पुरस्कृत किया गया. इसमें साउंड सिस्टम व ताशा पार्टी भी शामिल हैं. पुरस्कार के रूप में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिये गये.
ये हुए पुरस्कृत: जीवंत झांकी: देवांगना पूजा समिति कोर्रा, सार्वजनिक पूजा समिति कोर्रा एवं सार्वजनिक पूजा समिति बाबू गांव. चलंत झांकी: केवटगढ़ मल्लाह टोली, मां काली नवयुवक संघ ओकनी, श्रीराम चौक खिरगांव. साउंड सिस्टम: विशाल क्लब ओकनी, ताशा पार्टी: जांबाज क्लब बंशीलाल चौक, अनुशासन : पबरा पूजा समिति पबरा, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति: महावीर मंडल क्लब को मिला. समारोह में महासमिति के अध्यक्ष सुधीर यादव, महामंत्री रौशन कुमार, अमित सागर पासवान, पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष कुणाल किशोर, मंदीप यादव, उमेश राम, निक्की वर्मा, मौसम, शाहिल, अंकित, विनय कुमार, विकास सिन्हा व सौरभ पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें