हजारीबाग : रामनवमी दशमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला पुलिस प्रशासन के साथ सदभावना समिति, राजनेता, सामाजिक संगठन की अहम भूमिका रही. सदर एसडीओ आइएएस शशिरंजन, प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव समेत लगभग 400 दंडाधिकारी अपने कार्यों लेकर गंभीर रहे. बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी सुभाष मार्ग में शांति व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित रहे. सदभावना विकास मंच की पूरी टीम ने इरफान अहमद काजू की अगुवाई में सर्व धर्म समभव का मिशाल कायम किया.
भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप समेत सभी नेताओं ने जिला प्रशासन समेत सभी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह रामनवमी जुलूस में सभी धर्मों के लोगों का सहयोग मिला. उसी तरह अन्य पर्वों में भी सभी का सहयोग मिलेगा.